Saraswat Bank balance check Number | सारस्वत बैंक बैलेंस इंक्वायरी नंबर | सारस्वत बैंक कस्टमर केयर नंबर | सारस्वत बैंक नेट बैंकिंग | Saraswat Bank | Saraswat Bank customer ID | Saraswat Bank balance Check WhatsApp number | Saraswat Bank मिस्ड कॉल बैलेंस चेक नंबर
सारस्वत बैंक बैलेंस इंक्वायरी (Saraswat Bank balance check Number) : सारस्वत बैंक एक भारतीय शहरी बैंक हैं सारस्वत बैंक की स्थापना 14 सितंबर 1918 में महाराष्ट्र के एक शहर में हुई थी वर्ष 1988 में भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा सारस्वत बैंक को शेड्यूल्ड बैंक का दर्जा दिया गया था।
सारस्वत बैंक भारत का पहला सहकारी बैंक है जो मर्चेंट बैंकिंग सर्विस प्रदान करता है। पूरे देश में इस बैंक की 200 से ज्यादा ब्रांच है।सारस्वत बैंक भी सभी दूसरे बैंकों की तरह अकाउंट ओपनिंग सर्विस प्रदान करता है।

Saraswat Bank बैलेंस इंक्वायरी | मिस्ड कॉल देकर कैसे बैंक बैलेंस चेक करें?
लगभग सभी बैंकों की तरह सारस्वत बैंक भी मिस कॉल के द्वारा खाते में बैलेंस की जानकारी वाली सुविधा प्रदान करता है। इसके लिए आपको आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 9223040000 पर मिस कॉल करना है जिसके बाद आपको आपके खाते की राशि s.m.s. के द्वारा बता दी जाएगी।
सारस्वत बैंक बैलेंस इंक्वायरी एसएमएस चेक | Saraswat Bank Balance Enquiry
इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपको आपके बैंक अकाउंट रजिस्टर्ड नंबर से “SBAL 15 डिजिट अकाउंट नंबर” टाइप करके “9223810000” भेजना होगा। जिसके बाद आपकी बैंक बैलेंस आपको आपके मोबाइल में s.m.s. के एसएमएस के द्वारा सूचित कर दी जाएगी।
नेट बैंकिंग द्वारा Saraswat Bank Balance Enquiry कैसे चेक करें?
इस सुविधा के द्वारा जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको सारस्वत बैंक की नेट बैंकिंग पर Customer Id/ Merchant Id व पासवर्ड के द्वारा लॉगइन करना है। नेटबैंकिंग में लॉगइन करने के बाद आप अकाउंट बैलेंस और आप अपने अकाउंट स्टेटमेंट की जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपके पास इंटरनेट की सुविधा होनी चाहिए
मोबाइल एप के Saraswat Bank Balance Enquiry चेक करें?
इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपके पास एक सारस्वत बैंक की तरफ से आने वाला ऐप होना चाहिए जिसका नाम “Saraswat बैंक मोबाइल बैंकिंग” है इस ऐप को आप Google Playstore या Apple App Store से अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं। एप्लीकेशन को अपने फोन में डाउनलोड करने के बाद आपको अपने Merchant Id/Customer Id और पासवर्ड का इस्तेमाल करके लॉगइन करना है। इसके बाद आप अपने अकाउंट की बैलेंस को जान सकते हैं। मोबाइल ऐप के द्वारा भी आप वह सारे काम कर सकते हैं जो आप सारस्वत नेट बैंकिंग से करते हैं।
Saraswat Bank Balance Check Number
इन सब सुविधाओं के द्वारा बैंक बैलेंस की जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको हेल्पलाइन नंबर फॉलो करना होगा। हेल्पलाइन नंबर 1800229999 पर आपको कॉल करना होगा। हेल्पलाइन नंबर को फॉलो करके आप अपने बैंक अकाउंट के बैलेंस को पता कर सकते हैं। इस हेल्पलाइन नंबर को फॉलो करके आप अन्य समस्याओं का समाधान भी ले सकते हैं अपने ग्राहक सेवा प्रतिनिधि से बात करके।
Services | Number |
Missed Call सर्विस | 9223040000 |
SMS सर्विस | 9223810000 |
हेल्प लाइन नंबर | 1800229999/ 18002665555 |
ईमेल | corporatecenter@saraswatbank.com |
मेरे द्वारा दी गई सारस्वत बैंक की जानकारी आपको कैसी लगी? अगर आपको इस जानकारी में किसी भी प्रकार की शंका या सुझाव है तो हमें बताएं इसके अलावा आप किसी अन्य टॉपिक पर भी इस प्रकार के जानकारी चाहिए तो आप हमारे ब्लॉग को फॉलो करें