बिहार ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक ऑनलाइन | दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक नंबर | uttar bihar gramin bank balance check online | madhya bihar gramin bank balance check number | pfms bihar gramin bank balance check | madhya bihar gramin bank balance check mobile number | dakshin bihar gramin bank balance enquiry missed call number | gramin bank ka balance check karne wala number | bihar gramin bank mobile number registration | madhya bihar gramin bank mobile number registrationमध्य बिहार ग्रामीण बैंक टोल फ्री नंबर बैलेंस चेक | बिहार ग्रामीण बैंक हेल्पलाइन नंबर | दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक टोल फ्री नंबर | उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक नंबर | मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक नंबर | Bihar ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक नंबर
बिहार ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक इंक्वायरी टोल फ्री नंबर जानकारी : दोस्तों आज के आर्टिकल में हम आपको bihar gramin bank balance check इंक्वायरी टोल फ्री नंबर के बारे में जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं। इसीलिए हमारे लेख को अंत तक जरूर पढ़िए। जैसे आप सभी लोग जानते हैं, बैंक इंक्वायरी करने के लिए हमें नंबर की आवश्यकता होती है। और विभिन्न प्रकार से भी बिहार ग्रामीण बैंक बैलेंस इंक्वायरी किया जा सकता है।
2 बैंकों के एकीकरण के साथ-साथ 15 अक्टूबर 2012 को बिहार ग्रामीण बैंक को स्थापित किया गया है। जिसके तहत बिहार क्षेत्रीय बैंक तथा समस्तीपुर क्षेत्रीय बैंक को शामिल किया गया। बिहार ग्रामीण बैंक का मुख्य उद्देश्य रोजगार सृजन, कृषि के कार्यक्रम को बिहार राज्य में सर्वोत्तम स्थान पर उपयोगकर्ताओं को सेवाएं प्रदान करने का मुख्य उद्देश्य विभिन्न क्षेत्रों से है।

बिहार ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक इंक्वायरी टोल फ्री नंबर क्या है?
बैंक द्वारा उपयोगकर्ताओं के लिए सभी ऑफलाइन तथा ऑनलाइन सुविधाएं प्रदान की जाती है। जिनका उल्लेख हम नीचे निम्नलिखित प्रकार से आपको करके बताएंगे। यदि आपका बैंक अकाउंट बिहार ग्रामीण बैंक में है, तब आप आसानी से बिहार ग्रामीण बैंक बैलेंस इंक्वायरी टोल फ्री नंबर की जानकारी हासिल करके अपने बैंक में स्थित अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं।
Name of service | Contact of service |
मिस्ड कॉल | 06243 265 013 / 06243 265 014 |
SMS | “BAL <space> Account no.” to 06243 265 013 / 06243 265 014 |
मिस्ड कॉल सेवा से बिहार bihar gramin bank balance check कैसे करें
बैंक ग्राहकों के लिए मिस कॉल सेवा उपलब्ध कराती है जिसका इस्तेमाल करके ग्राहक किसी भी समय अपने अकाउंट में मौजूद बैलेंस इंक्वायरी कर सकते हैं जो भी इच्छुक ग्राहक मिस्ड कॉल सेवा द्वारा bihar gramin bank balance check करना चाहते हैं वह नीचे दिए गए तरीकों को फॉलो कर सकते हैं।
- सबसे पहले अपने रजिस्टर नंबर से कांटेक्ट में जाए।
- उसके बाद आपको 06243 265 013 या फिर 06243 265 014 नंबर को डायल करना होगा।
- नंबर डायल करने के बाद आपका कॉल कट जाएगा।
- कॉल करने के बाद एक एसएमएस आएगा जिसमें बैलेंस इंक्वायरी की जानकारी होगी।
- इस प्रकार आप बैलेंस इंक्वायरी मोबाइल नंबर द्वारा कर सकते हैं।
Bihar Gramin Bank balance check via Missed Call toll free number = Missed call on 06243 265 013 / 06243 265 014
एसएमएस सेवा से बिहार ग्रामीण बैलेंस इंक्वायरी कैसे करें
एसएमएस सेवा का उपयोग करके bihar gramin bank balance check करने के लिए बैंक द्वारा टोल फ्री नंबर दिया गया है जिसका उपयोग केवल पंजीकृत उपयोगकर्ता ही कर सकते हैं।
- अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से s.m.s. में जाना होगा।
- s.m.s. में जाने के बाद BAL टाइप करना होगा
- इसके बाद आपको स्पेस दबाना है।
- स्पेस दबाने के बाद अकाउंट नंबर दर्ज करना है।
- अब लिखे हुए एसएमएस को नजरों से 06243 265 013 या फिर 06243 265 014 पर भेजें।
- इस प्रकार एसएमएस रूप से आपको बैलेंस इंक्वारी पता चल जाएगी।
Bihar Gramin Bank balance check via SMS = BAL <space> Account no. to 06243 265 013 / 06243 265 014
इंटरनेट बैंकिंग से बिहार ग्रामीण बैलेंस चेक कैसे करें
यदि बैंक द्वारा इंटरनेट बैंकिंग सेवा की सुविधा प्रदान की गई है तब आप बैंक की ऑफिशल वेबसाइट पर जा सकते हैं। और लॉगइन रिटेल डालकर इंटरनेट बैंकिंग सेवा द्वारा बैलेंस चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको माय अकाउंट में जाकर बैलेंस चेक ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। जिसके बाद आपको बैलेंस इंक्वायरी पता चल जाएगी। यदि आप रजिस्ट्रेशन के लिए लागू नहीं हुए हैं तब आप वहीं पर खुद को रजिस्टर कर सकते हैं।
OBC Bank बैलेंस चेक & मिनी स्टेटमेंट टोल फ्री नंबर – Latest
एटीएम जाकर बिहार ग्रामीण बैलेंस इंक्वायरी कैसे करें
एटीएम जाकर बिहार ग्रामीण बैलेंस चेक इंक्वायरी करना काफी ज्यादा आसान है
- इसके लिए आप किसी भी नजदीकी एटीएम में जा सकते हैं।
- और अपने डेबिट कार्ड को स्वाइप कर सकते हैं।
- फिर आपको भाषा का चयन करना होगा।
- और अपने अकाउंट का चयन भी करना होगा।
- सभी जानकारी पूर्ण होने के बाद आपको अब का पिन नंबर डालना होगा
- पिन नंबर डालने के बाद बैलेंस इंक्वायरी बटन पर क्लिक कर दे।
- अब स्क्रीन पर आपको बैलेंस इंक्वारी नजर आएगी।
- आप चाहे तो इसकी रसीद प्रिंट कर सकते हैं।
- इसके लिए आपको प्रिंट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा या फिर आप यस बटन पर क्लिक कर दें।
पासबुक अपडेट कराकर bihar gramin bank balance check कैसे करें
पासबुक को अपडेट कराकर बिहार ग्रामीण बैंक का बैलेंस चेक करने के लिए आपको अपनी पासबुक को लेकर नजदीकी बिहार ग्रामीण बैंक शाखा में जाना होगा। उसके बाद आपको अधिकारी को पासबुक देनी होगी। जिसके बाद वह आप की जानकारी लिखित रूप में छाप देंगे। और आप बैलेंस इंक्वायरी चेक करने के साथ-साथ ट्रांजैक्शन की जानकारी भी लिखित रूप में देख पाएंगे।
Sarva Haryana Gramin Bank बैलेंस इंक्वायरी टोल फ्री नंबर
बिहार ग्रामीण बैंक नंबर रजिस्ट्रेशन कैसे करें
दोस्तों के ऊपर बताई गई सेवाओं का लाभ पाने के लिए ग्राहक का मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर होना अति ज्यादा आवश्यक है। यदि बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं होगा, तब सेवा का लाभ नहीं उठा पाएंगे इसके लिए आपको अपने बैंक शाखा में जाकर एक फॉर्म भरना होगा।
और फोन में जो नंबर अपडेट करना है उसको दर्ज करना होगा फिर अधिकारी के पास फॉर्म जमा करा दें। कुछ समय बाद आपके मोबाइल नंबर पर bihar gramin bank balance check सक्सेसफुल रजिस्ट्रेशन का एसएमएस आएगा जिसके बाद आप मिस कॉल सेवा s.m.s. सेवा आदि का लाभ उठा पाएंगे।
Conclusion
हम अपनी वेबसाइट पर ऐसे ही बैलेंस इंक्वायरी टोल फ्री नंबर से जुड़ी जानकारी देते रहते हैं। यदि अब तक किसी भी बैंक में अकाउंट है तब आप हमारे वेबसाइट पर जरूर आते रहे। क्योंकि हम हमारी वेबसाइट पर सभी प्रकार की बैंक की जानकारी प्रदान करते हैं।
और बैलेंस चेक करने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार रूप से बताते हैं। यदि आपको बिहार ग्रामीण बैंक बैलेंस इंक्वायरी टोल फ्री नंबर से जुड़ी किसी भी बात के बारे में पता नहीं चला है, तो उन्हें कमेंट करके जरूर पूछ सकते हैं। आपका हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।